24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाड्रा पर कांग्रेस-भाजपा में तकरार

नयी दिल्ली : भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने सोमवर को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल भेजने संबंधी बयान दिया है. झांसी में चुनाव प्रचार के दौरान उमा भारती ने कहा, भले ही मेरी पार्टी के साथी मुझसे नाराज हों, अगर मेरे सामने मामला आया […]

नयी दिल्ली : भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने सोमवर को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल भेजने संबंधी बयान दिया है. झांसी में चुनाव प्रचार के दौरान उमा भारती ने कहा, भले ही मेरी पार्टी के साथी मुझसे नाराज हों, अगर मेरे सामने मामला आया तो सोनिया गांधी के दामाद को जेल भेज कर रहूंगी. उधर, दिग्विजय सिंह ने भाजपा को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने की चुनौती दी है. रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के पति हैं. वह हरियाणा और राजस्थान में जमीन सौदों को लेकर विवादों में हैं.

* बदले की कार्रवाई नहीं : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के 10 साल के शासकाल के दौरान वाड्रा सत्ता के दुरूपयोग का प्रतीक बन गये हैं. राजनेता नहीं एजेंसियां तय करेगी कि कौन जेल जायेगा. आप किसी को नहीं छोड़ सकते लेकिन, आप किसी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई भी नहीं कर सकते. मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि हम बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करेंगे.

* केजरीवाल के निशाने पर दोनों : इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के मामले में कांग्रेस और भाजपा में नूराकुश्ती हो रही है. कहा कि भाजपा अगर वाड्रा पर मामला चलाना चाहती, तो राजस्थान में उसकी सरकार अब तक शुरुआत कर चुकी होती. केजरीवाल के मुताबिक दोनों दल सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

* पीएमओ पर आरोप : उधर, आरटीआइ कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने दावा किया है कि पीएमओ वाड्रा को बचाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि पीएमओ से कुछ सामान्य सूचनाएं मांगी थीं, लेकिन पीएमओ कोई भी सूचना नहीं देने के साथ ही इसे गैर-कानूनी, कानून का दुरूपयोग व आरटीआइ एक्ट का बेजा इस्तेमाल भी बता रहा है. पीएमओ के मना करने पर उन्होंने सूचना आयोग से शिकायत की है, जिसपर आयोग ने पीएमओ से लिखित जवाब मांगा है. इस पर पीएमओ के उपसचिव एसइ रिजवी ने 03 अप्रैल 2014 को भेजे 15 पन्नों के अपने उत्तर के साथ 48 पन्नों में कुल 18 संलग्नक भेजते हुए एक बार फिर सूचना देने से मना कर दिया है.

* उमा भारती ने फिर कहा, सोनिया गांधी के जमाई को जेल भेजेंगे

* दिग्विजय ने दी चुनौती

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अरुण जेटली स्मार्ट वकील हैं. अगर रॉबर्ट वाड्रा ने कानून का उल्लंघन किया है, तो भाजपा और जेटली को उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने से किसने रोका है. मैं जेटली को चुनौती देता हूं. वह वाड्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें