जोधपुर : एक किशोरी पर स्वंयभू धर्मगुरु आसाराम बापू के कथित हमले के मामले में अभियोजन पक्ष ने सोमवार को अपनी दलीलें पूरी कर ली. लोक अभियोजक आरएल मीणा ने बताया, हमने अपनी दलीलें पूरी कर लीं. बचाव पक्ष 25 अप्रैल को जिरह करेगा.
मीणा ने कहा कि पीडि़ता की जांच 15 अप्रैल को पूरी हो चुकी थी, लेकिन उसने जोधपुर जिला एवं सत्र अदालत में मामले से जुड़ी तसवीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग का सत्यापन किया. 11 अप्रैल को पीडि़ता भावुक होकर अदालत से कहा था कि आसाराम ने उसके साथ अनैतिक कृत्य किया, जिस पर उसने और उसके परिजनों ने भरोसा किया. उसने पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये अपने बयानों का भी जिक्र किया. अदालत बचाव पक्ष की पहली गवाह, दिल्ली की कमला मार्केट पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक पुष्पलता की जिरह जारी रखेंगी, जहां पीडि़ता ने प्राथमिकी दायर की थी और अपने बयान दर्ज कराये थे.
* आसाराम बीमार
आसाराम की हालत उस वक्त बिगड़ गयी, जब वह अदालत कक्ष में दाखिल हुए. स्वंयभू धर्मगुरु को वापस जेल ले जाया गया. जेल के डॉक्टरों ने आसाराम का प्राथमिक चेक-अप किया. इसके बाद स्वंयभू धर्मगुरु को आयुर्वेद विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अस्पताल ले जाया गया. किशोरी पर यौन हमला का मामला दर्ज होने के बाद आसाराम पिछल साल के दो सितंबर से ही जेल में हैं.