बालाघाट (मप्र): मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के महकेपार पुलिस चौकी क्षेत्र में अपने ही चाचा द्वारा किए गए कथित दुष्कर्म की शिकार 14 वर्षीय छात्रा द्वारा एक बालिका को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आज यहां बताया कि सातवीं कक्षा की छात्रा ने 17 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकेपार में एक बालिका को जन्म दिया है.
उन्होंने कहा कि पीडिता को पेट में दर्द होने की शिकायत पर 17 अप्रैल को उसके माता-पिता उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकेपार में ले गए थे। लेकिन वहां पर डॉक्टरी जांच से पता चला कि वह गर्भवती है और छात्रा को प्रसव पीडा हो रही है.उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद छात्रा ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकेपार के प्रभारी पवन मात्रे ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 19 अगस्त की रात लडकी के चाचा ने उसके (छात्रा) साथ बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए थे.
पुलिस ने बताया कि महकेपार के पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक मधु धोडेश्वर ने पीडिता और उसके माता-पिता के बयान लिए तथा संदीप सहारे के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2), 506, 376 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रसव होने के बाद चाचा संदीप फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.