मनीला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एशियान बिजनेस एंड इन्वेस्टमेंट सम्मिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब ग्लोबल इंटीग्रेटेड इकोनॉमी बन गया है. उन्होंने विश्व के देशों से भारत में अधिक से अधिक निवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमने पारदर्शी व्यापार प्रणाली स्थापित की है. मोदी ने अपने सरकार के कार्यकाल में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में हुए सुधार का हवाला दिया.
उन्होंने मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते तीन सालों में अपने अप्रासंगिक हो चुके 1200 से ज्यादा कानून को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सहज, प्रभावशाली और पारदर्शी शासन देने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले बैंकिंग सेवा का भारत के ज्यादातर लोगों को हासिल नहीं थी, लेकिन जन-धन योजना ने कुछ ही महीनों में लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम दक्षिण एशिया को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनीला में एशियान बिजनेस एंड इन्वेस्टमेंट सम्मिट में भाषण लाइव सुनें
WATCH: PM Modi speaking at ASEAN Business and investment summit in Manila https://t.co/yauHYulPeo
— ANI (@ANI) November 13, 2017