श्रीनगर : कश्मीर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे अलगाववादी नेताओं और युवाओं को हिरासत में लिए जाने के विरोध में हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी द्वारा आहूत हडताल के कारण यहां समान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा.
हडताल के कारण कश्मीर घाटी के अधिकतर भागों में स्कूल, कॉलेज, दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सडकों पर सार्वजनिक परिवहन नही चले हालांकि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के ज्यादातर हिस्सों में निजी वाहनों को सडकों पर देखा गया.
अधिकारियों ने कहा कि घाटी के अन्य क्षेत्रों में भी जन-जीवन बेहाल रहा हालांकि कुछ जिलों और शहरों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कुछ दुकानें खुली थींर्. गिलानी ने दक्षिण कश्मीर में पुलिस द्वारा चुनाव बहिष्कार के लिए अभियान कर रहे अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिए जाने के विरोध में हडताल का आह्वान किया है. दक्षिण कश्मीर में चुनाव 24 अप्रैल को होना है.
हुर्रियत नेता ने लोगों से अपील की है कि वे 24 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर में, 30 अप्रैल को मध्य कश्मीर में और 7 मई को उत्तर कश्मीर में होने वाले चुनावों के दिन सिविल कर्फ्यू रखें.