नयी दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने वाहनों के परिचालन के लिए सोमवार से लागू किये जाने वाले ऑड-इवेन फार्मूल को वापस ले लिया है, जिसके तहत एक दिन सम संख्या और दूसरे दिन विषम संख्या के वाहनों को चलाया जाना था. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नेआज कहा : राष्ट्रीय राजधानी में 13 से 17 नवंबर के बीच प्रस्तावित सम-विषम योजना वापस ली गयी. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़ कर अन्य को मिलने वाली छूट एनजीटी द्वारा वापस लिए जाने के मद्देनजर सम-विषम योजना वापस ली गयी. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह फैसला आज एनजीटी के उस फैसले के बाद लिया, जिसमें ऑड-इवेन फार्मूले में किसी तरह की छूट देने पर रोक लगा दी गयी थी.
दिल्ली सरकार ने पहले सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक वाहनों के परिचालन में महिला वाहन चालकों, दो पहिया चालकों व वीवीआइपी को छूट दी थी. एनजीटी द्वारा छूट पर रोक लगाये जाने के पहले यह खबर आयी कि इस मुद्दे पर ऊपरी अदालत का रुख दिल्ली सरकार की ओर से की जायेगी, हालांकि अंतत: सरकार ने अपने कदम वापस खींच लिये.
केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री महेश शर्मा ने भी शुक्रवार को दिल्ली सरकार के ऑड-इवेन फार्मूले का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि इसके लिए पूरी तैयारी नहीं है और ऐसा कियेे जाने से अराजक स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.