अमृतसर: कांग्रेस नेता और अमृतसर से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी अरुण जेटली से कहा कि भोपाल गैस त्रासदी पीडितों को मुआवजा देने के खिलाफ डाउ जोन्स के कथित बचाव पर वह अपना रुख स्पष्ट करें.
Advertisement
भोपाल गैस त्रासदी पर अमरिंदर ने जेटली से सवाल पूछे
अमृतसर: कांग्रेस नेता और अमृतसर से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी अरुण जेटली से कहा कि भोपाल गैस त्रासदी पीडितों को मुआवजा देने के खिलाफ डाउ जोन्स के कथित बचाव पर वह अपना रुख स्पष्ट करें. अमरिंदर ने बयान जारी कर जेटली से पूछा कि क्या यह सत्य नहीं है कि जेटली […]
अमरिंदर ने बयान जारी कर जेटली से पूछा कि क्या यह सत्य नहीं है कि जेटली ने दिसम्बर 2006 में अमेरिकी कम्पनी को कानूनी सलाह दी जिसमें त्रासदी पीडितों ने मुआवजे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि यूनियन कार्बाइड से अधिग्रहण करने के बाद डाउ जोन्स ने पीडितों को यह कहते हुए मुआवजा देने से इंकार कर दिया कि उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती.
यूनियन कार्बाईड के कीटनाशक संयंत्र से दिसम्बर 1984 में गैस लीक करने के कारण भोपाल में हजारों लोग मारे गए थे और हजारों लोग विकलांग हो गए थे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दुखद है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अपनी कानूनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पीडितों के पक्ष में करने के बजाए कम्पनी का पक्ष लिया.
उन्होंने जेटली से पूछा, ‘‘क्या आपको नहीं लगता कि वकील होने के बावजूद आपकी पीडितों के प्रति नैतिक जवाबदेही बनती है ? अगर आप उनका समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम आपको उनका विरोध नहीं करना चाहिए था.’’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने जेटली से पूछा कि क्या उनकी अंतरात्मा उन लोगों के खिलाफ केस लडने की गवाही दे रही थी जिनसे पूरे भारत को सहानुभूति थी.उन्होंने पूछा, ‘‘कम से कम क्या आप भोपाल गैस त्रसदी पीडितों से माफी नहीं मांग सकते ? या क्या आप इंकार करने के अपने रुख पर कायम रहेंगे ?’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement