27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया, राहुल युवकों को धोखा दे रहे हैं : मोदी

बिलासपुर: नरेन्द्र मोदी ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर युवकों को नौकरी देने का वादा कर उनसे धोखा करने के आरोप लगाए और युवा मतदाताओं से कहा कि केंद्र से ‘‘मां एवं बेटा’’ की संप्रग सरकार को विदा करें.संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा […]

बिलासपुर: नरेन्द्र मोदी ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर युवकों को नौकरी देने का वादा कर उनसे धोखा करने के आरोप लगाए और युवा मतदाताओं से कहा कि केंद्र से ‘‘मां एवं बेटा’’ की संप्रग सरकार को विदा करें.संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि देश के युवकों को कभी नौकरी नहीं मिली लेकिन ‘‘जीजाजी’’ को मिल गई.

बिलासपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान मां और बेटे की सरकार ने 10 करोड युवकों को नौकरी देने का वादा किया लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने देश के साथ ही छत्तीसगढ से भी छलावा किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन मैं भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित हुआ, मैं छत्तीसगढ सहित हर राज्य की समस्याएं ढूंढने में लगा हुआ हूं. मैं चौबीसों घंटे माओवाद, बेरोजगारी और गरीबी के समाधान के बारे में सोचता हूं. इसके विपरीत, कांग्रेस हमेशा मोदी नाम की समस्या का समाधान ढूंढने के बारे में सोचती रहती है.’’ उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि इस आम चुनावों के दौरान कांग्रेस कई राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकेगी जबकि किसी भी राज्य में वह दहाई अंक में नहीं पहुंच सकेगी.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश ‘बीमारु’ राज्य के रुप में विख्यात था. नासिक में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए मोदी ने राकांपा प्रमुख पर हमला करते हुए कहा, ‘‘चूंकि शरद पवार को लोकसभा चुनावों के परिणाम पहले ही पता चल गए हैं, वह राज्यसभा चले गए.’’ उन्होंने पूछा कि जलगांव के कपास उत्पादक अपना कपास बेचने गुजरात क्यों जा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने 10 करोड नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं किया.

जिला मुख्यालय के लालबहादुर शास्त्री शाला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की मां-बेटे की सरकार ने कहा था कि वे 10 करोड नौजवानों को रोजगार मुहैय्या कराएंगे लेकिन उन्होंने देश और छत्तीसगढ के साथ धोखा किया. इस बार भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में यही कहा गया है लेकिन अब देश बदल चुका है. देश अब इस झूठ को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेरोजगार नौजवानों को तो काम नहीं मिला लेकिन जीजाजी को काम मिल गया.

मोदी ने कहा कि दिल्ली की मां-बेटे की सरकार जादू जानती है. उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि बिलासपुर में कोई ऐसा नौजवान है जिसके पास एक लाख रुपए हों और वह तीन साल में तीन सौ करोड रुपए में बदल जाएं? उन्होंने कहा कि जब से भाजपा ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है उस दिन से वह छत्तीसगढ सहित लगभग हर प्रदेश की समस्याओं का हल ढूंढने की कोशिश में लगे हैं. चौबीसों घंटे उनका दिल और दिमाग छत्तीसगढ में माओवाद समस्या, बेरोजगारी की समस्या, गरीबी की समस्या, किसानों की समस्या को लेकर सोचता रहता है कि इन समस्याओं का हल कैसे निकले. इसके विपरीत कांग्रेस के दिमाग में शुरु से ही यह चल रहा है कि मोदी समस्या का हल कैसे निकले.

सोनिया गांधी द्वारा अपने भाषण में अमेठी की जनता से राहुल गांधी को जीताने के आह्वान पर आज नरेंद्र मोदी ने जमकर व्यंग्य बाण छोडे और कहा कि जब कांग्रेस उपाध्यक्ष अपना निर्वाचन क्षेत्र नहीं संभाल सकते तो वह कैसे देश का नेतृत्व कर सकते हैं.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने सत्तारुढ दल के प्रथम परिवार पर अपना तीखा प्रहार जारी रखा और राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा के संपत्ति में भारी इजाफे का जिक्र किया् उन्होंने इसे मां-बेटे की सरकार का मॉडल बताया.

उन्होंने कहा, सोनिया ने अमेठी के लोगों से उनके बेटे का ख्याल रखने को कहा. (जबकि) हमें बताया जाता है कि वह देश का ख्याल रखेंगे. बताइए, इसमें कोई तर्क नजर आता है? जो अपने बेटे की देखभाल के लिए अमेठी की जनता से गुहार लगा रही हैं…..यदि वह (राहुल गांधी) अमेठी नहीं संभाल सकते तो वह कैसे देश संभाल सकते हैं. सोनिया ने कल अमेठी में एक रैली में कहा था कि लोगों को कांग्रेस की नीतियों का समर्थन करना चाहिए और राहुल की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें