नयी दिल्ली : कसौली की पहाडियों पर आयोजित होने वाले वार्षिक खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में इस साल एक नई पहल की गई है और इसमें जाने माने लेखक और पत्रकार की स्मृति में, पहली बार गल्प उपन्यास लिखने वाले लेखकों के लिए 2.5 लाख रुपये के पुरस्कार का एक खंड जोडा गया है. ‘खुशवंत सिंह स्मृति पुस्तक पुरस्कार’ शीर्षक वाले इस खंड को सुहैल सेठ और ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर प्रायोजित कर रहे हैं और इसकी घोषणा खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव :केएसएलएफ: में की जायेगी. नकद पुरस्कार के साथ विजेता को देशभर में आक्सफोर्ड के बुकस्टोर्स का दौरा करने का अवसर प्राप्त होगा.
सेठ ने कहा, ‘‘ खुशवंत सिंह से मेरी मुलाकात 1982 में हुई थी और इसके बाद से वह न केवल मेरे अच्छे मित्र बन गए बल्कि सम्मानित व्यक्ति थे. अब वह हमारे बीच नहीं हैं. मैंने उनसे एक ही बात सीखी है और वह है जीवन में उत्साह.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मैं अगले 20 वर्षो के लिए खुशवंत सिंह के नाम पर, पहली बार गल्प उपन्यास लिखने वाले लेखकों के लिए 2.5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा करता हूं.’’ जयपुर साहित्य महोत्सव की निदेशक और लेखिका नमिता गोखले ने बताया कि विजेता का चयन विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित प्रख्यात लेखकों के निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.