22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिलानी के आरोप बेबुनियाद : मीरवाइज

श्रीनगर:नरमपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक अपने कट्टरपंथी समकक्ष पर जमकर बरसे, क्योंकि सैयद अली शाह गिलानी ने उन पर नरेंद्र मोदी के दूत के साथ गुप्त बैठक करने का आरोप लगाया है. मीरवाइज ने कहा कि गिलानी गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं जिसका लक्ष्य लोगों में भ्रम पैदा करना है. मीरवाइज […]

श्रीनगर:नरमपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक अपने कट्टरपंथी समकक्ष पर जमकर बरसे, क्योंकि सैयद अली शाह गिलानी ने उन पर नरेंद्र मोदी के दूत के साथ गुप्त बैठक करने का आरोप लगाया है. मीरवाइज ने कहा कि गिलानी गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं जिसका लक्ष्य लोगों में भ्रम पैदा करना है. मीरवाइज ने कहा, ‘हुर्रियत ने इस बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप को गंभीरता से लिया है. हमारा मानना है कि गिलानी का बयान जम्मू कश्मीर के आजादी समर्थक लोगों को गुमराह करने की सोची-समझी कोशिश है.’

उन्होंने कहा, ‘हुर्रियत इन आरोपों को खारिज करती है. हमने भाजपा के किसी नेता या उसके प्रतिनिधियांे के साथ कोई बैठक नहीं की है और न ही मोदी के दूत से मुलाकात की है.’ उन्होंने कश्मीर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोशिशों की सराहना की जिसका मतलब भाजपा या किसी खास पार्टी से नहीं था. मीरवाइज ने कहा कि हुर्रियत कांफ्रेंस मोदी की मदद कैसे कर सकती है. हम चुनाव मैदान में नहीं हैं. हां, मैंने कहा था कि वाजपेयी के तहत राजग ने कश्मीर पर कुछ कदम उठाये, लेकिन उस रास्ते संप्रग नहीं चला. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भाजपा या राजग या किसी खास व्यक्ति का समर्थन कर रहा है. यह पूरी तरह से गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें