नयी दिल्लीः कांग्रेस में प्रियंका गांधी के लिए जगह नहीं है. यह कहना है केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का . उन्होंने आज प्रेस वार्ता में कहा कि फिलहास प्रियंका गांधी की जरूरत नहीं है फिलहाल तो जगह खाली नहीं है. हाल ही में प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की खबरें आई थीं, जिनका खुद प्रियंका ने खंडन किया था.
थरूर ने कहा सोनिया और राहुल गांधी के उच्च पदों पर रहते प्रियंका के लिए पार्टी में जगह नहीं है. प्रियंका गांधी दो लोकसभा सीटों पर प्रचार कर रही हैं और उन्होंने खुद को दो सीटों तक सीमित कर रखा है. ‘फिलहाल तो जगह खाली नहीं है. हमारे पास अध्यक्ष भी हैं और उपाध्यक्ष भी. हालांकि थरूर ने प्रियंका के प्रचार को सकारात्मक बताया.