24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पी. चिदंबरम के चित्र वाली कलाई घडियों के आरोप पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी

चेन्नई: चुनाव आयोग ने भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी के उन आरोपों पर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि तमिलनाडु के मतदाताओं के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के चित्र वाली कलाई घडियां बांटी जा रही हैं. इस सिलसिले में आयोग को अभी कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं […]

चेन्नई: चुनाव आयोग ने भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी के उन आरोपों पर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि तमिलनाडु के मतदाताओं के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के चित्र वाली कलाई घडियां बांटी जा रही हैं. इस सिलसिले में आयोग को अभी कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) प्रवीण कुमार ने यहां कहा, ‘‘हमने देखा है (मोदी के आरोप). हमने जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है. यह केवल आरोप है जिसका कोई सबूत नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि घडियों के कथित वितरण के बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

रामनाथपुरम में बृहस्पतिवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि उन्हें चिदंबरम के चित्र और कांग्रेस के चुनाव चिह्न ‘हाथ’ वाली एक घडी दिखाई गई थी. उन्होंने कहा कि इन घडियों को मतदाताओं के बीच बांटा जा रहा है और चुनाव आयोग से उन्होंने अपील की कि मामले को ‘गंभीरता’ से लें और इसकी जांच करें. चिदंबरम के पुत्र कार्ती शिवगंगा जिले से चुनाव लड रहे हैं जहां 24 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.

मोदी के शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिक रैली करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि पीठासीन अधिकारी ने एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें कहा गया है कि कम समय के नोटिस पर बैठक हुई और सुरक्षा कारणों पर भी विचार किया गया. कुमार ने कहा कि चूंकि कॉलेज को गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किया गया था इसलिए छात्र प्रभावित नहीं हुए लेकिन रिपोर्ट पर आगे के विचार के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें