नयी दिल्ली: राबर्ट वाड्रा की खिंचाई करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अमेरिका के विश्व विख्यात अखबार ‘वॉल स्टरीट जर्नल’ में उनका उल्लेख होने पर उन्हें आज बधाई दी. इस अखबार में दावा किया गया है कि वाड्रा ने एक लाख रुपए के निवेश से पांच साल के भीतर 325 करोड रुपयों से अधिक की संपत्ति खडी कर ली है.
जेटली ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘श्रीमान वाड्रा को बधाई. वॉल स्टरीट जर्नल में उनका उल्लेख हुआ है. वाड्रा के कारोबार मॉडल पर किसी प्रमुख व्यापार विशेषज्ञ द्वारा अनुसंधान पेपर तैयार किए जाने की जरुरत है.’’ राहुल गांधी के बहनोई को निशाना बनाते हुए उन्होंने अपने ब्लाग में लिखा, बिना किसी निवेश के कारोबार शुरु करें. राजनीतिक इक्विटी के पर्याय के रुप में निवेश और अग्रिम रिण आने लगेगा. इन रिणों का इस्तेमाल बाजार भाव से बहुत ही कम मूल्य पर संपत्तियां खरीदने में लगाएं.
अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह से कडा मुकाबला कर रहे जेटली ने व्यंग्य जारी रखते हुए कहा, कई लोग ‘‘अपर्याप्त कारणों’’ से संपत्ति बेचने को तैयार हैं, शासन के संरक्षण से भूमि और संपत्ति एकत्र कीजिए. कुछ संपत्ति को बेच कर मूल रिण को चुका दीजिए. शेष बिना किसी देनदारी के आपका हो गया. अभी तक इस व्यापार मॉडल से भौंहें ही तनी हैं. अब समय आ गया है गंभीर सवाल खडे करने का. वॉल स्टरीट जर्नल ने यही काम किया है.