रायपुर:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह प्रधानमंत्री कुर्सी पाने के लिए सभी हदें पार कर रही है. गांधी ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के भटगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति विकास के लिए होती है.
लेकिन, जिन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है और सिर्फ सत्ता से मतलब है, वह केवल सत्ता पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सोनिया ने कहा, यह चिंता की बात है कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं तथा कोई जीतता है और कोई हारता है. लेकिन, जीत के लिए कुछ भी करना और सच को झूठ बताना, लोकतंत्र को कायम रख पायेगा या नहीं, यह सोचना होगा.
लोकतंत्र किसी एक हाथ में सुरक्षित नहीं
सोनिया ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि देश में लोकतंत्र किसी भी एक व्यक्ति के हाथ में सुरक्षित नहीं रह सकता, इसलिए इस बारे में सावधान रहें. इसके लिए जनता सोच समझ कर फैसला लें. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्र में सरकार चलाया है और इस दौरान लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है. यूपीए की सरकार ने कभी भी यह नहीं विचार किया कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार है. सभी राज्यों को समान रूप से सहयोग किया गया.