ठाणे: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करेगी जो कांग्रेस नहीं कर सकी.राजनाथ ने कल रात कल्याण में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उनकी सलाह नहीं मानी.
उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने और अनेक सुधार करने का वायदा करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रपति के सपनों को पूरा करेगी.राजनाथ ने कहा, ‘‘मैंने पूरे देश का दौरा किया है और नरेंद्र मोदी के लिए जबरदस्त समर्थन देखा है क्योंकि जनता बदलाव चाहती है.’’ उन्होंने कहा कि अगले दस साल में भारत न केवल आर्थिक महाशक्ति बनेगा बल्कि जगतगुरु बनेगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की पुस्तक का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी से स्पष्टीकरण देने को कहा. किताब में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री को कुछ मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष की बात माननी पडती थी.