काठमांडू : माउंट एवरेस्ट पर आज जबर्दस्त हिमस्खलन में कम से कम 13 नेपाली शेरपा गाइडों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. इसे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पर्वतारोहण की सबसे खतरनाक दुर्घटनाओं में एक बताया जा रहा है.
नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के पर्वतारोहण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 13 शव बरामद कर लिये गए हैं और इन्हें आधार शिविर लाया गया है. तीन अन्य घायलों को काठमांडू ले जाया गया है. कम से कम सात पर्वतारोही अभी भी लापता बताये जा रहे हैं.
नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के पर्वतारोहण प्रकोष्ठ के अधिकारी तिलक पांडे ने बताया, हिमस्खलन की चपेट में नेपाली शेरपा गाइड और पर्वतारोही आ गए जो एवरेस्ट स्थित आधार शिविर से कैंप की ओर बढ रहे थे.
उन्होंने कहा, अल्पाइन एसेंट और समिट नेपाल समेत छह विभिन्न अभियान के करीब 15 पर्वतारोही थे, जो हिमस्खलन में बह गये. करीब 100 शेरपा गाइड और पर्वतारोही हिमस्खलन के स्थान पर फंसे हुए हैं. नेपाल के पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लापता पर्वतारोहियों को बचा लिया गया है लेकिन कुछ अब भी लापता बताये जा रहे हैं.