इटावा/ कानपुर:भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्र वार को उत्तर प्रदेश के इटावा और कानपुर की दो चुनावी रैलियों में राहुल गांधी और मुलायम सिंह यादव पर जम कर तीर चलाये. मोदी ने कहा, दिल्ली के शहजादे चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वह गरीबों के घर ऐसे जाते हैं जैसे लोग ताजमहल देखने या पिकनिक मनाने जाते हैं. दिल्ली के शहजादे ने गरीबी नहीं देखी है, इसलिए वह देखने जाते हैं कि गरीब कैसे दिखते हैं.
उनके कितने पैर होते हैं. वे कैसे रहते हैं. शहजादे कैमरे लेकर गरीब के घर ऐसे जाते हैं जैसे लोग ताजमहल देखने जाते हैं. वह गरीबी के बारे में बातें कर आनंद लेते हैं. वे चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उनके लिए गरीबी पर्यटन है. मैं गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं. मैंने गरीबी देखी है. मैं चाय बेच कर यहां पहुंचा हूं. मोदी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह पर भी निशाना साधा.
मोदी ने कहा, मुलायम सिंह बलात्कारियों पर तो नरम हैं, लेकिन मुजफ्फरगनर दंगा पीड़ितों पर गरम. मोदी ने कहा, हमारे
नेताजी की एक दिक्कत है, उन्हें जहां सॉफ्ट होना चाहिए वहां कड़क हो जाते हैं, जहां कड़क होना चाहिए वहां मुलायम हो जाते हैं. वह बलात्कार के मामलों पर नरम हैं लेकिन जब राहत शिविरों में दंगा पीड़ितों के बच्चे मर रहे थे तब वह कड़क हो गये.
माया-अखिलेश पर भी निशाना
मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के मुख्यमंत्री अशिलेश यादव पर भी निशाना साधा. मोदी ने कहा, कुछ लोग हाथियों के पार्क बनाने में व्यस्त थे तो कुछ लोग शेरों की सफारी में बिजी हैं. किसी को यूपी के लोगों की कोई परवाह नहीं है. गन्ना किसान मर रहे हैं , लेकिन किसी को उनकी चिंता नहीं है. देश में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं. सीमाओं पर जवान मारे जा रहे हैं. सरकार का अब नारा हो गया है ‘मर जवान,मर किसान.’ मोदी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री यदि शेर के साथ गिर की गाय भी मांगते तो उन्हें खुशी होती और इससे यदुवंशियों का मान बढ़ता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.