28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-इटली के बीच छह एमओयू, आतंकवाद व साइबर सुरक्षा के खतरों पर जोर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटीलोनी के बीच आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है. साथ ही छह एमओयू हुए हैं. दोनों देश परस्पर व्यापार, शिक्षा, […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटीलोनी के बीच आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है. साथ ही छह एमओयू हुए हैं. दोनों देश परस्पर व्यापार, शिक्षा, कृषि, आतंकवाद व साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इटली के बहुत से लोग भारतीय खानपान, योग, आयुर्वेद आदि में रुचि रखते हैं. दोनों देश पर्यटन के क्षेत्र में आदान-प्रदान के लिए सहमत हैं. इससे हमारे द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के संबंध में हमने विस्तार से चर्चा की है. हम दोनों आतंकवाद के विभिन्न रूपों से लड़ने एवं साइबर सुरक्षा को लेकर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देश वैश्विक मंच पर एक-दूसरे का समर्थन एवं सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम विज्ञान व तकनीक में सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं.

वहीं, इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटीलोनी ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच के संबंध को और मजबूत करेंगे. हमारे नागरिकों के लिए बहुत बड़ा अवसर है. उन्होंने कहा कि हम भारत की ओर से अपने यहां निवेश चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में कई सुधार किये जा रहे हैं. जेंटीलोनी ने कहा कि इतनी विविधता वाले देश में ये सुधार अहम हैं. उन्होंने जोर दिया कि यूरोजोन का आर्थिक विकास हो रहा है. उन्होंने इटली की कंपनियों की ओर इंगित करते हुए कहा कि हम जहां जाते हैं वहां काम करते हैं. उन्होंने कुछ प्रमुख क्षेत्रों का उल्लेख किया. इटली के प्रधानमंत्री पाओली जेंटीलोनी ने कहा कि रेल, शिपयार्ड, नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण ऐसे प्रमुख क्षेत्र हैं जहां हमें काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें