23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेदेपा-भाजपा में दरार!

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में आम चुनावों मे भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के बीच हुए गंठबंधन में अंतिम समय में दरार पड़ती नजर आ रही है. तेदेपा प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से […]

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में आम चुनावों मे भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के बीच हुए गंठबंधन में अंतिम समय में दरार पड़ती नजर आ रही है. तेदेपा प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात करनेवाले हैं. वहीं, राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर तेदेपा इस वक्त गंठबंधन से अलग होती है तो उसे इन चुनावो में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे भाजपा को कोई खास नुकसान नहीं होनेवाला.

* एक चर्चा यह भी : इस बीच यह भी चर्चा है कि चंद्रबाबू नायडू इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आंध्र प्रदेश में मोदी उनके साथ कैंपेनिंग करें. लेकिन भाजपा ने साफ कर दिया है कि मोदी अपने रोड शो में अकेले ही जाना चाहते हैं. मोदी 22 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे और करीमनगर व निजामाबाद में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. हालांकि बढ़ते दबाव के बीच अब भाजपा ने नायडू को खुश करने के लिए सिंकदराबाद में एनडीए की संयुक्त सभा का प्लान बनाया है जिसमें तेदेपा प्रमुख के अलावा एनडीए के दूसरे घटक दल शिरोमणि अकाली दल, शिव सेना व एलजेपी के नेता भी शिरकत करेंगे. लेकिन नायडू की इच्छा है कि मोदी सीमांध्र में उनके साथ मंच साझा करें. नायडू सीमांध्र के पहले सीएम बनने की इच्छा रखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि मोदी से वह जगनमोहन को पछाड़ सकेंगे.

* नायडू की चिंता

आंध्र प्रेदश में विधान सभा और लोकसभा चुनावों के लिए क्रमश: 30 अप्रैल और सात मई को मतदान होना है. चंद्रबाबू नायडू इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भाजपा ने राज्य विधानसभा की कुछ सीटों के लिए जो उम्मीदवार तय किये हैं, वे काफी कमजोर हैं. सूत्रों का कहना है कि नायडू को डर है कि विधानसभा चुनावों मे अगर भाजपा के इन उम्मीदवारों के खिलाफ मत पड़े तो आम चुनावों में उनके उम्मीदवारों के खिलाफ भी लोग मतदान कर सकते हैं. जिससे उन्हें और पार्टी को खासा नुकसान होगा.

* तेदेपा की मंशा

तेदेपा सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों को हटाने के लिए हम भाजपा को शनिवार तक का समय देंगे. अगर तबतक उन्हें भाजपा की ओर से नहीं हटाया गया तो नायडू उन सीटों से खुद के उम्मीदवार खड़े कर देंगे.

* भाजपा का रुख

वहीं, भाजपा यह साफ कर चुकी है कि नायडू को उनके उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. पार्टी नेताओं का कहना है कि गंठबंधन में ये छोटी बातें जल्द ही निपटा ली जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें