जयपुर : जयपुर के तिलक पब्लिक स्कूल के एक बूथ पर करीब 100 वर्षीय वृद्ध कांतिनाथ शर्मा ने अपने पुत्र हरिनाथ शर्मा, पुत्रवधू भानूप्रभा एवं पौत्र विवेक भट्ट एवं भव्य भट्ट के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.अस्सी के दशक में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव रहे शर्मा ने अपनी तीन पीढियों के साथ वोट डाला. शर्मा एक दिन पूर्व ही टैगोर हास्पीटल मानसरोवर ,जयपुर के आई सी यू वार्ड से उपचार के बाद घर लौटे थे ,लेकिन लोकतंत्र के प्रति उनकी गहरी आस्था और मताधिकार के प्रति उनके जबर्दस्त जज्बे के आगे परिवार के सदस्यों को झुकना ही पडा और वे उन्हें लेकर वोट दिलवाने मतदान केंद्र पहुंचे.
शर्मा अपने प्रपौत्र ध्रुव भट्ट का हाथ पकड मतदान केंद्र के अन्दर गये और मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करने वाले युवा इंजीनियर दम्पति प्रशांत एवं इला दीक्षित ने नोएडा व नयी दिल्ली से जयपुर पहुंचकर जवाहर नगर के एक मतदान केंद्र पर अपने वोट डाल कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया.
मोदी कभी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, एक होशियार नेता उन्हें किनारे लगाने में जुटा : मुलायम इटावा, मैनपुरी, 17 अप्रैल :भाषा: समाजवादी पार्टी :सपा: के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन वह वजीर-ए-आजम नहीं बन सकते क्योंकि भाजपा के कई नेता मुखालफत कर रहे हैं और उनकी ही पार्टी का एक होशियार नेता उनको किनारे लगाने में जुटा है.
यादव ने इटावा के जसवंतनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘मोदी जी आप चाहे जितनी मेहनत कर लें, आप 272 का आंकडा नहीं बना पाएंगे. आप होशियार हो जाइये. पार्टी में ही आपके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है. आपने लालकृष्ण आडवाणी को किनारे किया. अब एक होशियार नेता आपको किनारे लगाने की साजिश कर रहा है. आप कितनी भी मेहनत कर लें, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के तमाम बडे नेता भी नहीं चाहते कि मोदी प्रधानमंत्री बनें. भाजपा के कई नेताओं ने हमसे सम्पर्क करके कहा है कि आप ही मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोक सकते हैं.
मैं उन नेताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मोदी को रोकेंगे.’’ यादव ने कहा कि भाजपा के तमाम नेता मोदी से दुखी हैं. गुजरात दंगों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे लेकिन उस समय आडवाणी ने उन्हें बचा लिया था. आज मोदी ने आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को किनारे कर दिया. इसे देखकर भाजपा के तमाम बडे नेता डर गये हैं. इसलिये वे नहीं चाहते कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें.
यादव ने मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में आरोप लगाया कि टेलीविजन चैनलों के सर्वेक्षणों में दिखायी जा रही भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की उडान दरअसल इस भगवा दल के ‘मैनेजमेंट’ का नतीजा है और सचाई इसके ठीक उलट है.
यादव ने किशनी में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा को मोदी से कोई खतरा नहीं है. मोदी को जो उठान दी जा रही है, वह मीडिया की देन है जबकि सचाई इसके विपरीत है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सिर्फ पांच प्रदेशों में सरकार है, बाकी मुल्क में उसका कोई आधार नहीं है. उसे लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें नहीं मिलेंगी कि केंद्र में सरकार बना ले. जिन मीडिया सर्वेक्षणों में भाजपा को बहुमत दिलाया जा रहा है, वे दरअसल उसके मैनेजमेंट की देन हैं. उसका यह प्रचार जनता की अदालत में फलदायी नहीं होगा.
सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस एक मरती हुई शक्ति है. भ्रष्टाचार और रोजमर्रा की चीजों की बढती कीमतों से पस्त जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उसकी सही जगह दिखा देगी.
लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार बनने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों द्वारा काफी विचार-विमर्श के बाद तय किया गया है कि चुनाव के बाद ही तीसरे मोर्चे के नेता का चुनाव किया जाएगा.
यादव ने कहा कि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने विदेशी बैंकों में अकूत कालाधन जमा कर रखा है. यह बात कांग्रेस के ही एक नेता ने स्वीकार की थी. तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर वह कालाधन देश में वापस लाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि देश में किसानों के पसीने से उपजा अनाज गोदामों में सड जाता है. उच्चतम न्यायालय के सुझाव के बावजूद केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार ने उसे गरीबों में नहीं बांटा. तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर देश में अनाज के भंडारण की उचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.