इंफाल : भीतरी मणिपुर संसदीय सीट पर आज हुए मतदान में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. आज 1256 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और शाम चार बजे समाप्त हो गया.
मतदान के लिए इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोउबल और बिशनपुर में सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गए थे. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में 11713 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था जिसमें अर्ध सैनिक बल एवं राज्य पुलिस के जवाब शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि बिशनपुर जिले के लेइमारम में एक भी वोट नहीं डाला गया क्योंकि मतदाता इस क्षेत्र से पुलिस प्रभारी के स्थानांतरण की मांग करते हुए वोट डालने नहीं आए.