22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प बंगाल में सबसे अधिक 78.89 फीसदी मतदान

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में गुरुवार को बिहार समेत 11 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर भारी मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. 16.61 करोड़ मतदाताओं वाली लोकसभा की इन 121 सीटों पर हुए मतदान से 1,769 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज हो […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में गुरुवार को बिहार समेत 11 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर भारी मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. 16.61 करोड़ मतदाताओं वाली लोकसभा की इन 121 सीटों पर हुए मतदान से 1,769 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज हो गया. उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मतदान का ब्योरा देते हुए बताया कि सबसे अधिक पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रहा. वहां मतदान का प्रतिशत 78.89 फीसदी दर्ज किया गया.

कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, जहां तकरीबन 68 फीसदी लोगों ने वोट डाले. राज्य में करीब 4. 62 करोड़ मतदाता हैं और 434 उम्मीदवार हैं. ओडि़शा में विधानसभा की 77 सीटों के लिए भी मतदान हुआ. नौ चरणों में चुनाव के पूरे होने के बाद मतगणना 16 मई को होगी.

पांचवें चरण के इस चुनाव को भाजपा व कांग्रेस गंठबंधन द्वारा बेहद महत्वपूर्ण दिन के तौर पर देखा जा रहा है. इस चरण से यह तय हो सकता है कि कौन पार्टी अगली सरकार के गठन की दौड़ में आगे रहेगी. वर्तमान में भाजपा एवं सहयोगियों के पास इन क्षेत्रों की 46 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास 43 सीटें.

* इनकी तकदीर इवीएम में

कर्नाटक से नंदन नीलेकणि, वीरप्पा मोइली (कांग्रेस), अनंत कुमार (भाजपा), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा(जेडीएस) ,ओडि़शा से श्रीकांत जेना (कांग्रेस), अर्जुन सेठी, तथागत सत्पथी, बैजयंत पंडा, पिनाकी मिश्रा, भृतहरी महताब (बीजद), पश्चिम बंगाल से एसएस अहलूवालिया (भाजपा), बाइचुंग भूटिया (टीएमसी), जम्मू-कश्मीर से गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस ), छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह, विक्रम उसेंडी (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (कांग्रेस), मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक डॉ गोविंद सिंह, विधायक गोविंद सिंह राजपूत (कांग्रेस), जयभान सिंह पवैया, प्रहलाद पटेल, नागेन्द्र सिंह, अनूप मिश्र (भाजपा), महाराष्ट्र से सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण (कांग्रेस), सुप्रिया सूले (एनसीपी), राजस्थान से जसवंत सिंह (निर्दलीय ), सचिन पायलट, गिरिजा व्यास, डॉ सीपी जोशी (कांग्रेस ), राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यत सिंह (भाजपा) और यूपी से मेनका गांधी व बेगम नूर बानो.

* कहां- कितना मतदान

राज्य सीट फीसदी

कर्नाटक 28 68.00

राजस्थान 20 63.25

महाराष्ट्र 19 61.07

उत्तर प्रदेश 11 62.52

ओडि़शा 11 70.00

मध्य प्रदेश 10 54.14

बिहार 07 56.00

पश्चिम बंगाल 04 78.89

छत्तीसगढ़ 03 64.00

जम्मू-कश्मीर 01 69.00

मणिपुर 01 74.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें