मथुरा: मथुरा से भाजपा टिकट पर लोकसभा चुनाव लड रहीं हेमा मालिनी ने कहा कि उनके लंबे फिल्म केरियर ने उन्हें राजनीतिज्ञ रुप में मदद की. हेमा यहां से राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी के खिलाफ खडी हैं. चौधरी यहां के मौजूदा सांसद हैं.उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा में मेरे तमाम साल – तमाम कडी मेहनत, कठोर आउटडोर शेड्यूल, लंबे घंटे सभी ने राजनीतिज्ञ के रुप में मेरे नए अवतार में मदद की है.’हेमा ने कहा कि अगर मथुरा के लोगों ने उन्हें चुना तो वह यहां की औरतों को प्रचूर अवसर दे कर उनकी स्थिति में सुधार सुनिश्चित करेंगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं मथुरा के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं – मैं यहां महिलाओं के लिए स्वसहायता समूह स्थापित करना चाहती हूं ताकि वे स्वतंत्र बन सकें. मैं चाहती हूं कि महिलाएं अपने समय का सदुपयोग करे और अपने लिए कमाई अर्जित करें.हेमा ने कहा, ‘‘मैं यह सब तभी कर सकूंगी कि अगर मैं चुनी गई. मथुरा के गांवों में व्यावसायिक केंद्र स्थापित करने की मेरी योजना है जहां महिलाएं चीजें सीख सकें.