रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने दो टिफिन बम बरामद किये है. वहीं नारायणपुर जिले में दो इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है.
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को फोन पर बताया कि कांकेर जिले के बडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेंड्रा मार्ग पर सीमा सुरक्षा बल और जिला बल के संयुक्त दल ने 10-10 किलोग्राम के दो टिफिन बम बरामद किये हैं.अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव को ध्यान में रखते हुए बडी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को गश्त के लिये भेजा गया है. गश्त के दौरान सुरक्षा बल को मेंड्रा मार्ग पर टिफिन बम होने की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद पुलिस दल ने बम बरामद कर लिया. सुरक्षा बल के जवान बरामद बम को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों को ज्यादा चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस ने क्षेत्र के नारायणपुर जिले में दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल ने झारा पुलिस थाना क्षेत्र में पांच पांच हजार रुपए के इनामी दो नक्सलियों रजमन सलाम (35 वर्ष) और विनोद कोर्राम (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि संयुक्त दल को क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब झारा थाना क्षेत्र में था तब उन्हें कौशलनार गांव के करीब नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस को दोनों नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी.