इरोड (तमिलनाडु) : चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता के घर से 51.28 लाख रुपये जब्त किए हैं. चुनाव अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर कल अशोक कुमार के घर की तलाशी ली.
पुलिस ने कहा कि शासन करने वाली पार्टी का कार्यकर्ता रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया. सारी रकम को आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. तमिलनाडु में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गैर-कानूनी लेनदेन और आय के अतिरिक्त रुपयों के आवागमन पर चुनाव आयोग द्वारा कडी नजर रखे हुए है.