22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडकरी ने किरण बेदी पर उनके द्वारा किए तथाकथित ट्वीट को खारिज किया

नयी दिल्ली: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज मीडिया की उन रिपोटरें को खारिज कर दिया जिनमें दिल्ली विधानसभा चुनावों में किरण बेदी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के दावे के संबंध में उनके एक तथाकथित ट्वीट का हवाला दिया गया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ यह […]

नयी दिल्ली: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज मीडिया की उन रिपोटरें को खारिज कर दिया जिनमें दिल्ली विधानसभा चुनावों में किरण बेदी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के दावे के संबंध में उनके एक तथाकथित ट्वीट का हवाला दिया गया है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ यह तथाकथित ट्वीट एक फर्जी अकाउंट का काम है और इसका मुझसे या मेरे ट्विटर अकाउंट या भाजपा से कोई लेना देना नहीं है. ’’ जिस ट्विटर हेंडल से ट्वीट भेजा गया था, उसका भी यही कहना है कि यह एक पैरोडी (फर्जी) अकाउंट है. ट्वीट में कहा गया था, ‘‘ भाजपा दिल्ली चुनावों के लिए तैयार है, किरण बेदी केजरीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी.’’

हालांकि किरण वेदी ने इस खबर से अपने को दरकिनार कर चुकी हैं. उम्‍मीदवारी की खबर पर किरण ने कहा था, मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी बनाने की बात पर चर्चा कई दिनों से हो रही है।आज की तारीख में यह सिर्फ एक खबर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है. उन्‍होंने कहा था कि यह समय बतायेगा, कुछ भी मुमकिन है. नितिन गडकरी के ट्वीट ने इस खबर को पुख्‍ता कर दिया है. खबर अगर पुख्‍ता है तो टीम अन्‍ना के दो सदस्‍य अलग-अलग पार्टी से एक दूसरे के सामने खड़े होंगे.

गौरतलब हो टीम अन्‍ना की सदस्‍य किरणबेदीहमेशा भाजपा के पक्ष में ही बोलती रही हैं. दिल्‍ली भाजपा के मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार डॉ हर्षवर्धन को लोकसभा चुनाव में उम्‍मीदवार बनाये जाने के बाद से दिल्‍ली किरणबेदीकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है.

फिलहाल वह भाजपा की सदस्य नहीं है, उन्हें लोकसभा चुनाव में भी टिकट देने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. गौरतलब हो कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का इस्‍तीफा देने के बाद वहां राष्‍ट्रपति शासन है. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाया था जो 49 दिन ही चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें