अजमेर : सूफी सुत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के वंशज एवं सज्जादानशीन दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने राजनैतिक दलों की सांप्रदायिक बयानबाजी से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल आम चुनाव को धार्मिक व जातीय चुनाव बनाने के लिये सांप्रदायिक बयानबाजी से देश को बांटने का प्रयास कर रहे है और देश को विघटन की ओर घसीट रहे हैं.
आबेदीन ने आज जारी बयान में देशवासियों से ऐसे लोगों से सचेत होकर बिना किसी भय, बिना धर्मिक कट्टरता के लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की अपील की है.उन्होने कहा कि मतदान देश के हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है जिसे हर नागरिक को ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत का नागरिक होते हुए अपनी नैतीक जिम्मेदारी समझ कर वोट करना चाहिये.