अमेठी : अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने उतरे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास कोई ‘आम आदमी’ नहीं हैं. विश्वास और उनकी पत्नी लगभग चार करोड रुपये की चल अचल सम्पत्ति के मालिक हैं. विश्वास ने आज अमेठी लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र के साथ दिये गये हलफनामे में जो ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास 2. 57 करोड रुपये तथा उनकी पत्नी मंजू शर्मा के नाम 1.16 करोड रुपये की चल अचल सम्पत्ति है.
हलफनामे में दिये गये विवरण के अनुसार 44 वर्षीय विश्वास के पास 1. 75 लाख रुपये नकद है, जबकि चार बैंक खातों जीवन बीमा पालिसियों सावधि जमा आदि मिलाकर 1.28 करोड रुपये की चल सम्पत्ति है. वहीं, गाजियाबाद के वसुंधरा तथा उत्तराखण्ड के रिषिकेश में दो आवासीय फ्लैट है, जिन्हें लेकर उनके पास 1.29 करोड रुपये की जमीन जायदाद है.
उनकी पत्नी मंजू के पास 1.10 लाख नकदी को मिलाकर बैंक खातों में जमा जीवन बीमा पालिसियों और जेवरात मिलाकर 51.26 लाख रुपये की चल और खेती तथा आवासीय जमीनों को जोडकर 65 लाख करोड रुपये की अचल सम्पत्ति है. विश्वास और उनकी पत्नी पेशे से महाविद्यालयों में शिक्षक है तथा उन्होंने वर्ष 2012-13 में भरे अपने आय कर विवरण में उस वर्ष 26.82 लाख और 10.53 लाख रुपये की आय दिखाई है. विश्वास और मंजू की दो बेटियां हैं. अग्रता तथा कुहू, जिनके पास क्रमश: 5.75 लाख तथा 1.90लाख के सोने के गहने हैं.