कोयम्बटूर : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की कल यहां प्रस्तावित रैली के लिए सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए हैं तथा पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. मोदी कल यहां राजग के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के तहत रैली को संबोधित करेंगे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुजरात पुलिस बल और स्थानीय पुलिस टीम कल कुदिसिया मैदान के आसपास तथा वहां तक के दो किलोमीटर लंबे रास्ते को पूरी तरह अपने कब्जे में लिए रखेंगी. कुदिसिया मैदान में ही मोदी की रैली है. इस विशाल पुलिस टीम के साथ ही विस्फोटक का पता लगाने वाले और बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्ते भी आयोजन स्थल की लगातार निगरानी कर रहे हैं. शहर में कल से ही वाहनों की जांच का काम तेज कर दिया गया है और अति संवेदनशील तथा संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढा दी गयी है.
मोदी संभवत: हेलिकाप्टर से शहर के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से सडक मार्ग से आयोजन स्थल तक जाएंगे. रैली में डेढ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह यहां कल शाम के समय रैली को संबोधित करेंगे और रात को शहर में ही रुकेंगे. अगले दिन उनका इरोड, सलेम और कृष्णागिरी में बैठकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.