रायपुर : छत्तीसगढ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान दलों को निशाना बनाने के बाद नक्सली अब नक्सल प्रभावित राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. राज्य के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.
राज्य के इंटेलीजेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान तथा मतदान के बाद उत्पात मचाने के बाद नक्सली अब नक्सल प्रभावित राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में बडी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है. तीनों लोकसभा क्षेत्रों के लिए इस महीने की 17 तारीख को मतदान होगा. अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के कुछ इलाकों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली है जिसकी जानकारी संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. वहीं राजनांदगांव क्षेत्र में पडोसी राज्य महाराष्ट्र के गढचिरौली क्षेत्र के नक्सलियों के एकत्र होने की भी जानकारी मिली है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली मिलटरी दलम समेत अन्य दलम के लगभग पांच सौ नक्सलियों के होने की सूचना मिली है तथा वह लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. नक्सली तीनों लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता की खबर मिली है. खबर मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने के निर्देश दिए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मतदान दलों और पुलिस दल को निशाना बनाने के बाद अब राजनांदगांव तथा कांकेर क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता अचानक बढ गई है. पुलिस दल को सावधान रहने तथा बडी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने भाषा को बताया कि राजनांदगांव, कांकेर तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली है. जानकारी के बाद क्षेत्र में बलों को सतर्क कर दिया है तथा गश्त बढाने के लिए कहा गया है.
विज ने बताया कि क्षेत्र में मतदान के दौरान किसी भी गडबडी को रोकने तथा स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए बडी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है. राज्य के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार 17 अप्रैल को मतदान होगा. इससे पहले बस्तर क्षेत्र में मतदान के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले नौ तारीख को हमला कर सुरक्षा बल के तीन जवानों की हत्या कर दी थी. वहीं मतदान के दो दिनों बाद बडे हमलों में पांच पुलिस कर्मियों समेत 14 लोगों को मार डाला था.