जैसलमेर : सरकार की ओर से पीडितों को तुरंत वाहन उपलब्ध कराने के दावों की पोल कल रात उस समय खुली जब समय पर वाहन नहीं मिलने के कारण एक प्रसूता को सड़क पर ही शिशु को जन्म देना पड़ा.
राजकीय अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सामान बेचने के लिए अपने पति कैलाश के साथ जैसलमेर आयी कमला को देर रात प्रसव पीड़ा होने पर कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया और उसे सड़क पर ही शिशु को जन्म देना पड़ा.
उन्होंने बताया कि यह स्थिति देखकर एक व्यक्ति ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 को फोन किया. इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला तथा उसकी संतान को जवाहर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.