भोपाल: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की विवादित पुस्तक की ‘टाइमिंग’ को लेकर कहा है कि उससे (पुस्तक) कई सवाल उठाए हैं.
शर्मा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बारु ने यह पुस्तक कुछ इस तरह से लिखी है, मानो वह प्रधानमंत्री सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठकों में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहते थे अथवा खुद फाइलें लेकर सोनिया गांधी के पास जाते थे. उन्होंने कहा कि बारु ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) वर्ष 2008 में छोड दिया था और वह छह साल बाद देश को बता रहे हैं कि वह जब प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे, तब पीएमओ में क्या होता था.