अमृतसर : अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने आज यह कहते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया कि वह महज एक (गांधी) परिवार के ईद-गिर्द जमावड़ा है और उसे ज्यादा संगठित दल होना चाहिए.
जेटली ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, परिवार का करिश्मा खत्म हो गया. लेकिन यह पार्टी जो बस एक परिवार के ईद-गिर्द जमावड़ा है, शायद महसूस करने लगी है कि परिवार के वर्तमान नेता कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं. इस समस्या का वास्तविक समाधान कांग्रेस को ज्यादा संगठित पार्टी बनाना है. उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, कांग्रेस पार्टी का हल है कि यदि परिवार का कोई वर्तमान नेता विफल हो जाता है तो उसका विकल्प केवल परिवार का दूसरा सदस्य हो सकता है.
भाजपा नेता ने मीडिया की इस खबर का कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से संभवत: कहा गया है कि यदि वे सीटें नहीं जीता पाये तो उन्हें बदल दिया जाएगा, का हवाला देते हुए कहा, ऐसा जान पड़ता है कि कांग्रेस बिल्कुल हताश होती जा रही है. उन्होंने 1977 के आम चुनाव से पहले की स्थिति से तुलना करते हुए कहा कि यदि मीडिया की खबर सच है तो ह्यउससे इस बात की पुष्टि होती है कि कांग्रेस वास्तविकता से कितनी दूर है. गांधी बिल्कुल घिर चुके हैं.