नयी दिल्ली : आज आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वह मीडिया को धमका रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कई संपादकों को फोन करके उन्हें धमकाने का काम कर रही है.
केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति कर रहे हैं और अपने बयान को भाजपा का बयान बता रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने मीडिया को धमकाया था और यह कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तो वे मीडिया वालों को जेल देंगे. वहीं भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने कहा कि केजरीवाल का वैचारिक संतुलन कुछ बिगड़ गया है.
इस संबंध में जब कांग्रेस नेता संजय झा से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में नहीं बता सकता कि केजरीवाल ऐसा क्यों कह रहे हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि इतिहास में भाजपा ने मीडिया को धमकाने की कोशिश की है. यह एक तानाशाह पार्टी है.