नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए कुछ ही दिन पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के इस दिग्गज नेता को आज भारत का अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया, जबकि विपक्षी पार्टी मनमोहन सिंह पर अक्सर यह तंज कसती रही है.कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने अपने ट्विट में आरोप लगाया कि वाजपेयी ‘सबसे कमजोर’ प्रधानमंत्री थे क्योंकि वह पाकिस्तान के मामले में भारत की सीमा और देश के हितों की हिफाजत करने में नाकाम रहे थे.
उन्होंने कहा कि वाजपेयी नरेन्द्र मोदी तक को साधने में नाकाम रहे जिन्हें वह 2002 में गुजरात दंगों के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे. उन्होंने ट्विट किया कि अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं, जो गुजरात नरसंहार को लेकर मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे ,लेकिन उन्होंने घुटने टेक दिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने राजग सरकार द्वारा पाकिस्तान के बरक्स भारत की सीमा और हितों की रक्षा कर पाने में नाकाम रहने को लेकर भी वाजपेयी को आडे हाथ लिया.