28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का आरोप, पुत्रमोह में देश की बलि चढ़ाने पर तुली हैं सोनिया

जयपुर : आज राजस्थान के सीकर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सीकर की धरती पर आकर मुझे यह अहसास हो रहा कि किस प्रकार यहां की मांएं अपने बच्चे को […]

जयपुर : आज राजस्थान के सीकर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया.

उन्होंने कहा कि सीकर की धरती पर आकर मुझे यह अहसास हो रहा कि किस प्रकार यहां की मांएं अपने बच्चे को भारत माता की रक्षा के तैयार करतीं हैं, इन मांओं के सामने मैं नतमस्तक हूं, लेकिन एक मां दिल्ली में है, जो अपने बेटे के लिए देश की बलि चढ़ाने पर तुली हैं.

इससे पहले अहमदाबाद (लखीमपुर खीरी) में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दलितों का सशक्तीकरण करने का श्रेय हथियाने का प्रयास करने पर कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर बी आर अंबेडकर द्वारा प्रदत्त अधिकारों का क्रियान्वयन रोकने का आरोप लगाया और कहा कि वह तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तक छीन रही है.

भारतीय संविधान के शिल्पी अंबेडकर की 123 वीं जयंती पर भाजपा नेता ने उनका (अंबेडकर का) अपमान करने एवं देश के दलितों एवं पिछड़ों की दुर्दशा नजरअंदाज करने को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया.

उन्होंने कहा, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि गांधी परिवार ने अंबेडकर द्वार प्रदत्त अधिकारों का क्रियान्वयन नहीं होने दिया। अब आप अधिकार देने एवं कानून बनाने का श्रेय ले रहे हैं लेकिन सोनियाजी एवं शहजादे जी (राहुल), क्या आप मुझे बता सकते हैं कि किसने प्रधानमंत्री की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनी है.

देश जानना चाहता है कि आपने कौन सा ताला मनमोहन सिंह के मुंह पर लगा दिया है. मोदी का बयान प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु के इस खुलासे की पृष्ठभूमि में आया है कि सभी फाइलों को मंजूरी प्रदान के लिए सोनिया गांधी से निर्देश मंागा जाता था और फैसले वही लेती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें