नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पर भाजपा की ओर से एक और केस दर्ज कराया गया है. बेनी प्रसाद पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभ्रद बयान देने का आरोप लगाया गया है.
बेनी ने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए मोदी की तुलना जानवरों से की. उन्होंने कहा कि अगर राहुल की सरकार बनी तो मोदी 6 महीने के अंदर जेल जाएंगे. गौरतलब हो कि इससे पहले भी वे मोदी के खिलाफ अभ्रद भाषा का प्रयोग करते रहे हैं.