अहमदाबाद : कांग्रेस की गुजरात इकाई ने बॉलीवुड अभिनेता और अहमदाबाद (पूर्व) लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परेश रावल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. रावल के खिलाफ की गई शिकायत में मांग की गई है कि उन पर चुनावी रैलियां आयोजित करने को लेकर पाबंदी लगाई जाए क्योंकि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ‘‘अभद्र’’ टिप्पणियां करते हैं.
चुनाव आयोग को आज भेजी गई लिखित शिकायत में गुजरात कांग्रेस के विधि संयोजक निकुंज बलार ने रावल के भाषण की तुलना भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान से की. शाह और खान की रैलियों और भाषण पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है.