सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आज ‘व्यग्र दूल्हा’ बताते हुए उनकी आलोचना की.पवार ने कहा, ‘‘मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए उस दूल्हे की तरह व्याकुल हैं जो चाहता है कि जल्द शादी हो जाए.’’ उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणो पुत्र नीलेश राणो के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
पवार ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मोदी से बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जिस प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं वह जर्मनी के नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की है जिन्होंने पहले खुद को लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कराया और बाद में तानाशाही के साथ देश पर शासन किया.