30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम खान ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना

मुजफ्फरनगर..(रामपुर): उत्तर प्रदेश के विवादित मंत्री आजम खान के खिलाफ शामली जिले में उनके कथित ‘नफरत फैलाने वाले भाषण’ को लेकर एक नया मामला दर्ज हुआ है. दूसरी ओर उन्होंने चुनाव आयोग पर कांग्रेस के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की है. जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने यहां संवाददाताओं को […]

मुजफ्फरनगर..(रामपुर): उत्तर प्रदेश के विवादित मंत्री आजम खान के खिलाफ शामली जिले में उनके कथित ‘नफरत फैलाने वाले भाषण’ को लेकर एक नया मामला दर्ज हुआ है. दूसरी ओर उन्होंने चुनाव आयोग पर कांग्रेस के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की है.

जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आठ अप्रैल को जिले के जलालाबाद क्षेत्र में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणियों को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ कल थाना भवन में एक मामला दर्ज किया गया.खान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कथित रुप से निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘उनके हाथ निदरेष लोगों के खून से रंगे हैं और आपको इस तरह के किसी व्यक्ति को देश पर शासन नहीं करने देना चाहिए.’’ सिंह ने कहा कि यह मामला चुनाव आयोग के निर्देश पर दर्ज किया गया. अधिकारियांे ने वीडियो फुटेज की जांच की और उनकी टिप्पणियों को आपत्तिजनक पाया.आजम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया.

आजम खान ने रामपुर में संवाददाताओं से कहा कि उनकी भावनाओं पर विचार करने के बजाए चुनाव आयोग सीबीआई की तरह बनने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस का ‘‘गुलाम’’ हो गयी है.

उन्होंने कहा, ‘‘फासीवादी ताकतों को रोकने के लिए सपा ने 10 वर्ष तक कांग्रेस का समर्थन किया लेकिन उन्होंने उसे ही नुकसान पहुंचाने का फैसला कर लिया है.’’ खान ने कहा, ‘‘मेरी आवाज बंद करने और मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने का चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए खरतनाक है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को स्वयं को निष्पक्ष साबित करना चाहिए, ‘‘क्योंकि यह हमें न्याय नहीं देता है, हम कानून की शरण में जाने की मजबूर हो जाएंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें