श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित बीएसएफ के एक शिविर पर आतंकवादियों ने मंगलवार तड़के करीब 4 बजे आत्मघाती हमला किया जिसमें सुरक्षा बल के एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गये और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. हमले में शामिल तीन आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
गोलीबारी के कारण थोड़ी देर के लिए हवाइअड्डे पर विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी और आस-पास स्थित स्कूलों को भी बंद कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के द्वार के बाहर स्थित बीएसएफ के शिविर पर मंगलवार सुबह चार बजे हमला किया था.
#LasVegas : अमेरिकी इतिहास का सबसे घातक आतंकी हमला, 58 की मौत, 515 घायल, IS ने ली जिम्मेवारी
एक बीएसएफ अधिकारी ने जानकारी दी कि श्रीनगर हवाईअड्डे के पास हुए हमले में शामिल तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के एक जवान बी के यादव की गोली लगने से जान चली गया है. गोलीबारी में बीएसएफ के तीन कर्मी घायल हो गये है. सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के आवास की रखवाली कर रहा एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है.
अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर कई घंटों तक गोलियां चली. आतंकवादी 182वीं बटालियन के शिविर के परिसर की एक इमारत में छिपे हुए थे. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के चलते सुबह हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही रोक दी गयी थी लेकिन बाद में सुरक्षा बलों द्वारा इमारत (जहां आतंकवादी छुपे हैं) के आस-पास की स्थिति नियंत्रण में लेने के बाद विमानों का संचालन बहाल कर दिया गया.
फ्रांस: ‘अल्लाह-हू-अकबर’ चिल्लाते हुए आइएसआइएस आतंकी ने चाकू से किया हमला, दो की मौत
जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (श्रीनगर) के निदेशक शरद कुमार ने कहा, विमानों का संचालन बहाल कर दिया गया है और यात्री विमानों में सवार हो रहे हैं. बीएसएफ की 182वीं बटालियन पर श्रीनगर हवाईअड्डे के रनवे की सुरक्षा का जिम्मा है. शिविर के निकट पुराना श्रीनगर वायु क्षेत्र है जिसका परिचालन भारतीय वायुसेना करती है. इलाके में बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र भी हैं. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. खुद को संगठन का प्रवक्ता बताने वाले एक शख्य ने स्थानीय समाचार एजेंसियों को फोन कर कहा कि हमला जैश के आतंकियों ने किया है.
#WATCH Heavy firing at BSF 182 battalion camp, operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) #SrinagarTerrorAttack pic.twitter.com/MwhIeHdzhg
— ANI (@ANI) October 3, 2017