17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारु की किताब ‘सस्ती कल्पनाशीलता’ : कांग्रेस

नई दिल्ली : संजय बारु की किताब को ‘सस्ती कल्पनाशीलता’ करार देते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार को ‘नौकरी से बाहर होने वाला असंतुष्ट दलबदलू’ करार दिया. जबकि विपक्ष ने पुस्तक के बहाने सत्तारुढ पार्टी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने बारु पर लोकसभा चुनाव के मध्य में भाजपा के राजनीतिक […]

नई दिल्ली : संजय बारु की किताब को ‘सस्ती कल्पनाशीलता’ करार देते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार को ‘नौकरी से बाहर होने वाला असंतुष्ट दलबदलू’ करार दिया. जबकि विपक्ष ने पुस्तक के बहाने सत्तारुढ पार्टी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने बारु पर लोकसभा चुनाव के मध्य में भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को साधने का आरोप लगाया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘बारु के पास रोजगार नहीं है, एक असंतुष्ट दलबदलू जो किताब बेचने और सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठा अफवाह फैला रहा है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस सस्ती कल्पनाशीलता के पुलिंदे को सिरे से खारिज करती है.’’ सुरजेवाला ने बारु को एक ऐसा अवसरवादी बताया जो 2009 में आम चुनाव से कुछ महीने पहले अपनी जवाबदेही छोडकर भाग गये.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बारु ने खुद स्वीकार किया है कि वह 2009 में संप्रग की जीत के बाद प्रधानमंत्री का मीडिया सलाहकार बनना चाहते थे. जिसके लिए वह अयोग्य पाये गए और खारिज कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें