अमेठी : राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन करने के वक्त उनके साथ मौजूद उनकी बहन प्रियंका गांधी ने आज पहली बार अपने चचेरे भाई वरुण गांधी पर हमला बोला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका ने कहा कि सुल्तानपुर से उनके परिवार के लोग चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें चुनाव जिताना है.
उन्होंने कहा कि अगर आप उन्हें चुनाव में हरायेंगे, तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि वे गलत रास्ते पर हैं. प्रियंका ने वरुण का नाम लिये बिना ही अपनी बात कही. गौरतलब है कि आज सुबह प्रियंका गांधी अपने पति और पुत्री के साथ अमेठी पहुंची और राहुल गांधी के नामांकन और रोड शो के वक्त उनके साथ थीं. नामांकन के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी तो दिल्ली वापस लौट गये, लेकिन प्रियंका वहीं पर हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं.