मुंबई : शक्ति मिल सामूहिक बलात्कार मामले के सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बलात्कार संबंधी टिप्पणी पर उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि इस तरह के बयान अपराधियों को गंभीर अपराधों के लिए उकसायेंगे.
शक्ति मिल मामले में विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऊंंचे कद के नेता होते हुए, मुलायम ने ऐसा आधारहीन और अवांछित बयान दिया है कि शक्ति मिल सामूहिक बलात्कार मामले में जिन लड़कों को मौत की सजा दी गयी है, उनसे गलती हो गयी होगी. अगर नेता इस तरह के बयान देते हैं तो इससे युवा अपराधियों को इस तरह के गंभीर अपराधों के लिए उकसावा मिलेगा क्योंकि उन्हें हमारे देश के नेताओं से समर्थन मिल रहा है.
मुंबई में दो सामूहिक बलात्कारों के दोषियों केा मौत की सजा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए मुलायम सिंह यादव ने पूछा था, क्या बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा दी जानी चाहिए? दो दिन पहले मुरादाबाद में हुई चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा था, लड़के, लड़के हैं. गलती हो जाती है.