नयी दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की शादी का विवाद चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. शुक्र वार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि सालों बाद हलफनामे में मोदी ने अपनी वैवाहिक स्थिति की जानकारी दी है. मोदी ने इससे पहले हलफनामों में इस बारे में गलत जानकारी दी. इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में मोदी पर इसी मुद्दे पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि मोदी ने अब तक अपनी पत्नी की जानकारी क्यों छिपायी.
मोदी पर निजी हमले से बौखलायी भाजपा ने कहा है कि यदि कांग्रेस ने उनके नेता की निजी जिंदगी के मुद्दे उछालेंगे, तो उनके पास भी नेहरू-गांधी परिवार के ढेर सारे मुद्दे हैं उठाने को. भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी मोदी की वैवाहिक स्थिति को मुद्दा बना रहे हैं, जो निंदनीय है. यह मुद्दा उठाने लायक ही नहीं है, क्योंकि मोदी ने कभी नहीं कहा कि वह सिंगल हैं.’ भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, ‘राहुल गांधी को ठीक से होम वर्क करना चाहिए. वह नरेंद्र मोदी के हलफनामे को ठीक से पढ़ें. हलफनामे में उन्होंने कुछ भी झूठ नहीं लिखा है. अगर राहुल गांधी निजी बातें उखाड़ेंगे, तो बात दूर तलक जायेगी. नेहरू से लेकर राजीव तक के सबूत हमारे पास हैं.’
हरियाणा के एक पंचायत की अपील
पत्नी यशोदा बेन को अपना लें मोदी हरियाणा के जींद की बीबीपुर ग्राम पंचायत ने नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह अपनी पत्नी यशोदा बेन को अपना लें. ग्राम पंचायत ने मोदी को उनकी साइट, ई-मेल पर पत्र भी भेजा है. सरपंच सुनील जागलान ने बताया कि यशोदा बेन के बारे में पढ़ कर गांव की सभी महिलाओं को बहुत हैरानी हुई कि गुजरात के मुख्यमंत्री प्रचार में महिलाओं को और अधिकार दिलाने की बात कर रहे हैं और उनकी खुद की पत्नी अपने अधिकार से वंचित है.