28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में दोगुनी हुई राहुल की संपत्ति

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अचल संपत्ति में 2009 के बाद से कमी आई है लेकिन उनकी कुल संपत्ति की कीमत पिछले पांच साल में दोगुनी होकर 9.4 करोड रूपये हो गयी है. राहुल द्वारा आज उनके नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में जो जानकारी दी गयी है, उसके मुताबिक उनकी कुल […]

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अचल संपत्ति में 2009 के बाद से कमी आई है लेकिन उनकी कुल संपत्ति की कीमत पिछले पांच साल में दोगुनी होकर 9.4 करोड रूपये हो गयी है. राहुल द्वारा आज उनके नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में जो जानकारी दी गयी है, उसके मुताबिक उनकी कुल रियल इस्टेट संपत्ति का मूल्य 2009 में 4.4 करोड रूपये था जो अब बढकर 8.2 करोड करोड रूपये हो गया है.

इसमें करीब 86 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. रियल इस्टेट की कीमत में संपत्ति पर चुकाई गयी 6.8 करोड रूपये की अग्रिम राशि शामिल है. उनकी संपत्ति की कुल कीमत 4.7 करोड रूपये से बढने के साथ दोगुनी होकर 9.4 करोड रूपये होने के पीछे मुख्य वजह संपत्ति की कीमतों में उछाल है. राहुल गांधी की जायदादों की संख्या में 2009 के बाद से कमी आई है क्योंकि वह एक मॉल में अपनी दो दुकानें बेच चुके हैं और हरियाणा में एक और खेती से जुडी जमीन को भी निकाल चुके हैं. दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में एक पैतृक फार्म में उनकी साङोदारी बरकरार है. राहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार उनकी दो दुकानों की बिक्री से हुई आमदनी को दो दफ्तरों पर खर्च किया गया है.

हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास अपनी कोई कार नहीं है और एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होने के चलते उन्हें सुरक्षा कारणों से एसपीजी के वाहन में चलना होता है. राहुल के करीबी सूत्रों के अनुसार अनेक पार्टियों के कई नेताओं की तुलना में राहुल की संपत्ति कम है और पिछले सालों की तुलना में उनकी संपत्ति की कीमत में मामूली बढोतरी देखी गयी है.

हलफनामे के अनुसार राहुल ने 2012-13 के आयकर रिटर्न में कुल आय 92.46 लाख रूपये बताई है. उन्होंने इस साल 31 मार्च की स्थिति के अनुसार अपने पास 35,000 रूपये नगद होने और बैंकों में 9.5 लाख रूपये के सावधि जमा की जानकारी दी है. बांड और शेयरों में उन्होंने कुल 1.9 लाख रूपये का निवेश कर रखा है और 81.28 लाख रूपये के म्यूचुअल फंड हैं. राहुल ने एनएसएस, डाकघर जमा और अन्य में 20.70 लाख रूपये का निवेश कर रखा है. राहुल के पास 333 ग्राम आभूषण हैं जिनका मूल्य 2.87 लाख रूपये है.राहुल की संपत्ति का ब्‍यौरा तब मिला जबकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से नामांकन दाखिल किया.अपनी मां और कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका वाड्रा और बहनोई राबर्ट वाड्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे राहुल ने जिला निर्वाचन अधिकारी जगतराज तिवारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

राहुल के प्रस्तावकों में जगदीशपुर के विधायक राधेश्याम कनौजिया, पूर्वकांग्रेसजिलाध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी, कांग्रेस सेवा दल नेता राजनारायण यादव तथा पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मद नईम शामिल थे.

नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राहुल ने कहा कि उनका अमेठी से पारिवारिक रिश्ता है और उन्हें अच्छी जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा, मैं अमेठी में काम कर रहा हूं. बहुत खुशी होती है इसमें. खासकर तीन चीजों पर गहराई से काम किया है.

महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह के जरिये काम किया है. उत्तर प्रदेश में 10 लाख महिलाओं को जोड़ा है. उनकी आमदनी बढ़ी. दूसरा, दूध का काम किया है. फूड पार्क के माध्यम से हम अमेठी के किसान को बाकी दुनिया से जोड़ना चाहते. वह बड़ा काम था. तीसरा, अमेठी को रेलवे लाइन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का काम. आने वाले समय में और गहराई से जोड़ने का काम करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें