नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने आज नरेंद्र मोदी के विवाहित होने के मुद्दे पर चुनाव आयोग से मांग की है कि मोदी द्वारा पहले के हलफनामों में तथ्यों को छिपाने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सिब्बल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘आज मैंने चुनाव आयोग में याचिका दाखिल कर मोदी के खिलाफ चुनावी हलफनामों में अपनी शादी के संबंध में तथ्यों को छिपाने को लेकर आईपीसी के अनेक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की है.’’ उन्होंने कहा कि 2002 और 2012 के बीच मोदी ने गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव लडने के दौरान हलफनामे दाखिल किये हैं जहां उन्होंने अपने शादीशुदा होने के बारे में जानकारी नहीं दी है.
सिब्बल ने कहा, ‘‘उन्होंने देश को इस तथ्य के बारे में नहीं बताया.अब वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लडते हुए उन्होंने कहा है कि वह शादीशुदा हैं.’’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी याचिका पर विचार करने का आश्वासन दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज मोदी की शादी के मुद्दे को उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा.