22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ले रहे थे नक्सलियों से लोहा,पुत्र जीता मोर्चा

रायपुर: उसके पिता छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं, जबकि सोपान खोसला ने अपनी तरह की जीत दर्ज करते हुए सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर शानदार सफलता अजिर्त की. राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल केंद्रीय अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के पुत्र सोपान ने सीबीएसई […]

रायपुर: उसके पिता छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं, जबकि सोपान खोसला ने अपनी तरह की जीत दर्ज करते हुए सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर शानदार सफलता अजिर्त की.

राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल केंद्रीय अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के पुत्र सोपान ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

सोपान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडेंट संदीप खोसला के पुत्र हैं. सोपान ने गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र और कम्प्यूटर विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए. उन्होंने अंग्रेजी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. सोपान को 500 अंकों में से 495 अंक प्राप्त हुए.

सोपान के पिता राजनंदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान में 1,000 जवानों की बटालियन का नेतृत्व कर रहे हैं और उसे अकसर अपने पिता से मिले बहुत दिन बीत जाते हैं. संदीप खोसला जिले में स्थित 29वीं बटालियन का नेतृत्व कर रहे हैं.

सोपान ने कहा, ‘‘मुझे इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं थी. मैं 97 प्रतिशत की उम्मीद कर रहा था लेकिन इस परिणाम से मैं काफी उत्साहित हूं.’’ उन्हें हालांकि अपने पिता की गैर मौजूदगी खली.‘‘ मुझे तीन.चार महीने में केवल एक बार उनसे मिलने का मौका मिलता है जब वह घर आते हैं. पूरे कैरियर के दौरान उन्हें जम्मू कश्मीर और नक्सल हिंसा से प्रभावित इलाकों समेत मुश्किल भरे स्थानों पर तैनात किया गया. जब मैंने उन्हें परिणाम के बारे में बताया तब वह काफी खुश हुए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें