जालंधर : केंद्र की संप्रग सरकार पर आंतरिक और बाहरी मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि देश को दुनिया में आगे ले जाने के लिए नरेंद्र मोदी को मुल्क की कमान सौंपना आवश्यक है और अगर दोबारा कांग्रेस के हाथ में सत्ता गयी तो देश तबाह हो जाएगा.
पंजाब के जालंधर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार पवन टीनू के पक्ष में कल रात यहां चुनाव प्रचार करने आये बादल ने कहा, ‘‘देश के आंतरिक और बाहरी हालात को संभाल पाने में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार हमेशा से विफल रही है. देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाने के लिए अब समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में राजग की सरकार बने.’’
कल रात जालंधर में अलग अलग स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बादल ने आरोप लगाया, ‘‘देश को बेहतर नेतृत्व देने में नरेंद्र मोदी ही सक्षम व्यक्ति हैं. आंतरिक और बाहरी मोर्चे पर मुल्क को आगे ले जायेंगे. इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि मोदी का हाथ मजबूत किया जाए.’’ उन्होंने लोगों को आगाह किया कि अगर कांग्रेस को फिर से सत्ता मिली तो यह मुल्क पूरी तरह तबाह हो जाएगा.