अमृतसर: भाजपा ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर में भारी मतदान का होना यह दर्शाता है कि लोग ‘‘परिवर्तन की इच्छा’’ रखते हैं और इससे केंद्र में राजग को सरकार बनाने में मदद मिलेगी.जेटली ने कहा, ‘‘यह, परिवर्तन के लिए लोगों की इच्छा है, जिसने मतदाताओं को बडी संख्या में बाहर आने के लिए प्रेरित किया. उच्च वोट प्रतिशत कांग्रेस के लिए बुरी खबर है.’’ उन्होंने कहा कि बडी संख्या में लोग मतदान करने के लिए तब आते हैं जब कोई न कोई चीज उन्हें प्रेरित करती है और कल के चुनाव में हुआ भारी मतदान नरेंद्र मोदी द्वारा अगली सरकार बनाने में राजग की मदद करेगा. उन्होंने दावा किया कि महंगाई, भ्रष्टाचार और कांग्रेस का ‘‘गैर प्रेरक’’ नेतृत्व लोगों को प्रेरित करने में विफल रहा.
जेटली ने कहा, ‘‘भाजपा का अभियान राजनीतिक एजेंडा देने और इस चुनाव में मोदी को प्रमुख व्यक्तित्व के रुप में पेश करने..दोनों मामलों में सफल प्रतीत होता है.’’ अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने कहा, ‘‘इस चुनाव में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का बहुत कम असर हुआ, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कोई असर नहीं दिखा. भाजपा में हमारे लिए, मतदान का उच्च प्रतिशत एक अच्छी खबर है, खुश होने से कहीं ज्यादा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ और जम्मू से मिले समाचारों से ऐसा प्रतीत होता है कि बहुत से निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है. ओडिशा के कई निर्वाचन क्षेत्रों में भी यह स्थिति हो सकती है. उत्तर प्रदेश से मिले रुझान काफी खराब हैं. कांग्रेस और इसके सहयोगी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.’’